UPPSC Assistant Professor
UPPSC Assistant Professor

Contents

UPPSC Assistant Professor Answer Key 2022: उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन की ओर से असिस्टेंट प्रोफेसर (Uttar Pradesh Assistant Professor Recruitment) के पदों पर आयोजित परीक्षा की आंसर-की जारी हो गई है. जो उम्मीदवार इस वैकेंसी के लिए भर्ती परीक्षा में शामिल हुए थे वो UPPSC की ऑफिशियल वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर आंसर-की चेक कर सकते हैं. बता दें कि इस वैकेंसी के माध्यम से राज्य में कुल 128 पदों पर भर्तियां की जाएंगी. परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों का रिजल्ट भी जल्द जारी किया जाएगा. ऐसे में उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि ऑफिशियल वेबसाइट पर नजर बनाए रखें.

उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन की ओर से जारी इस वैकेंसी (UP Assistant Professor Recruitment 2022) के लिए आवेदन प्रक्रिया 24 नवंबर 2022 को शुरू हुई थी. इसमें आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 21 दिसंबर 2020 तक का समय दिया गया था. कोरोना वायरस की वजह से लॉकडाउन के चलते इस वैकेंसी के लिए परीक्षा का आयोजन नहीं हो सका था. 16 फरवरी 2022 को इस वैकेंसी के लिए फिर से आवेदन प्रक्रिया शुरू की गई जिसमें एप्लीकेशन फॉर्म जमा करने की आखिरी तारीख 28 फरवरी रखी गई थी. परीक्षा का आयोजन 15 मार्च 2022 को किया गया था.

यूपीपीएससी सहायक प्रोफेसर आंसर-की ऐसे चेक करें

  1. आंसर-की चेक करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट- uppsc.up.nic.in पर जाएं.
  2. वेबसाइट की होम पेज ACTIVITY DASHBOARD पर जाएं.
  3. इसमें NOTICE REGARDING KEYSHEET OF ADVT. NO.02/2020-2021, ASSISTANT PROFESSOR, GOVERNMENT DEGREE COLLEGE (SCREENING) EXAM.-2020 के लिंक पर जाएं.
  4. अब Answer Key के लिंक पर जाएं.
  5. इसके बाद अपने सेट के आगे दिए लिंक पर क्लिक करें.
  6. आंसर-की चेक करें और चाहे तो प्रिंट ले लें.

इन डिपार्टमेंट्स में होगी भर्तियां

Subjects (विषय)No. of Vacancy (रिक्ति की संख्या)
ऑर्थोपेडिक्स07 पद
एनएसथीसियोलॉजी18 पद
कम्युनिटी मेडिसिन12 पद
जनरल मेडिसिन09 पद
जनरल सर्जरी11 पद
टीबी एंड चेस्ट03 पद
न्यूरो सर्जरी04 पद
पैथोलॉजी08 पद
कार्डियोलॉजी04 पद
एनाटॉमी समेत अन्य कई पदों पर भर्तियां होंगी.05 पद

महत्वपूर्ण उपयोगी लिंक

डाउनलोड करें आंसर-कीClick Here
आंसर-की सूचना डाउनलोड करेंClick Here
एडमिट कार्ड डाउनलोड करेClick Here
परीक्षा तिथि और पाठ्यक्रम डाउनलोड करेंClick Here
ऑनलाइन अर्जीClick Here
आवेदन शुल्क का भुगतान करेंClick Here
ऑनलाइन फॉर्म का अंतिम सबमिशनClick Here
आधिकारिक अधिसूचनाEnglish | Hindi
यूपीपीएससीOfficial Website

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *