महात्मा गाँधी ने कहा था कि उनकी कुछ सबसे गहन धारणाएँ ‘अनटू दिस लास्ट’ नामक पुस्तक में प्रतिबिम्बित होती है और इस पुस्तक ने उनके जीवन को बदल डाला। इस पुस्तक का वह संदेश क्या था जिसने महात्मा गाँधी को बदल डाला ?
1) सुशिक्षित व्यक्ति का यह नैतिक दायित्व है कि वह शोषित या निर्धनों का उत्थान करे
2) व्यक्ति का जीवन सबके कल्याण में निहित है
3) उच्च जीवन के लिए ब्रह्मचर्य तथा आध्यात्मिक चिंतन अनिवार्य है
4) इस संदर्भ में सभी उपर्युक्त ‘1’, ‘2’ तथा ‘3’ कथन सही है
2) व्यक्ति का जीवन सबके कल्याण में निहित है