यदि लोकसभा अध्यक्ष को पद से हटाने संबंधी संकल्प लोकसभा की किसी बैठक में विचाराधीन है, तो उसके विषय में क्या सही नहीं है?
1) बैठक में उपस्थित रहने पर भी पीठासीन नहीं होगा।
2) कार्यवाही के दौरान किसी विषय पर प्रथमतः मत नहीं दे सकता।
3) मत बराबर होने की स्थिति में निर्णायक मत नहीं दे सकता।
4) लोकसभा में बोलने और कार्यवाही में भाग लेने का अधिकार होगा।
2) कार्यवाही के दौरान किसी विषय पर प्रथमतः मत नहीं दे सकता।